मुंबई के ताज होटल को उड़ाने की धमकी. पाकिस्तान से आए फोन कॉल में दी गई धमकी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई स्थित ताज होटल को फोन पर बम से उड़ाने का धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा फोन पाकिस्तान से आया है. कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम सुल्तान बताया है. होटल के फोन पर कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि कराची स्टॉक एक्सचेंज में हुआ आतंकी हमला सभी ने देखा. अब ताज होटल में एक बार फिर 26/11 जैसा हमला होगा. जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस और बम स्क्वाड टीम अलर्ट हो गई है सूचना मिलते ही टीम ने पूरे होटल की जांच की है. इस फोन कॉल के बाद होटल के बाहर और गेट वे ऑफ इंडिया के इलाके में मुंबई वन की टीम तैनात कर दी गई है. यहां आने वाले सभी गेस्ट और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. आपको बता दें कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई के ताज होटल में आतंकी हमला हुआ था. करीब 60 घंटे चले इस आतंकी हमले में 166 से अधिक लोग मारे गए थे, और 300 से अधिक लोग जख्मी हुए थे. इस हमले में मरने वालों में 28 विदेशी नागरिक भी शामिल थे. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.