शराब के नशे में कार चालक ने खोया संतुलन. 4 लोगों को टक्कर मारने के बाद दोपहिया वाहनों को भी उड़ाया.
नैनीताल: मंगलवार शाम करीब छह बजे नशे में धुत एक कार चालक ने नगर में चार राहगीरों को टक्कर मार दी जिससे वे लोग बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद नशे में चूर चालक ने सड़क पर खड़े दोपहिया वाहनों को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. हादसे का शिकार हुए चारों घायलों को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस के अनुसार नगर के मल्लीताल चीना बाबा मंदिर चौराहे के पास हाईकोर्ट की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर दौड़ने लगी. जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई. नशे में धुत कार चालक आनंद अधिकारी निवासी सात नंबर ने अपने वाहन से नियंत्रण खोते हुए राहगीरों और वहां खड़े दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. कार की चपेट में आने से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता 48 वर्षीय विपिन मोहन पिंगल निवासी मल्लीताल, 55 वर्षीय विजय कुमार, 32 वर्षीय हेम उप्रेतीऔर 52 वर्षीय ललित जोशी घायल हो गए. चारों को इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया. मामले की जांच कर रहे एसआई हरीश सिंह का कहना है कि गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. इस हादसे में चालक को भी हल्की चोटें पहुंची हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल कराने के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी. कार में चालक की पत्नी भी थी और साथ ही एक अन्य व्यक्ति भी कार में था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.