हेलमेट न पहने होने पर पुलिस ने होटल व्यवसायी को पीटा. दोनों कानों के पर्दे फटे.

हेलमेट न पहने होने पर पुलिस ने होटल व्यवसायी को पीटा. दोनों कानों के पर्दे फटे.


चंपावत: बगैर हेलमेट दुपहिया वाहन चला रहे शहर के होटल व्यवसायी युवा को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया, जिसके बाद उसे बेरहमी से पीटा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पिटाई की वजह से व्यवसायी को दोनों कान के पर्दे फट गए. व्यवसायी को हायर सेंटर रेफर किया गया है. व्यवसायी की ओर से फिलहाल अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. अलबत्ता फोन पर एसपी से मामले की शिकायत की गई है.
हेलमेट न पहने होने पर पुलिस ने होटल व्यवसायी को पीटा. दोनों कानों के पर्दे फटे.
घटना रविवार की बताई जा रही है. होटल ब्लू इम्पायर के मालिक रवि कुमार राजाराम चौराह से पीलीभीत चुंगी की तरफ जा रहे थे. हेलमेट न पहने होने की वजह से पीलीभीत चुंगी के समीप चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया गया. बताया जा रहा है कि हेलमेट को लेकर व्यवसायी और पुलिस के बीच कुछ कहासुनी के बाद वहां मौजूद दो दरोगा और एक कांस्टेबल ने रवि कुमार की बेहरमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद कान में तेज दर्द होने पर चोटिल रवि को संयुक्त अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने बताया कि व्यवसायी के कान के पर्दे क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. पीड़ित व्यवसायी रवि का कहना है कि उन्होंने एसपी लोकेश्वर सिंह से फोन पर बात कर घटना की शिकायत की है. अब आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए डाक से तहरीर भेज रहा है. इधर कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. घटना वाले दिन दोनों के बीच वार्ता से आपस में मामला निपटा लिया गया था. फिलहाल मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ