हल्द्वानी: कोरोना पॉजिटिव महिला की एसटीएच में मौत.
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती अल्मोड़ा निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला की सोमवार की शाम मौत हो गई. 56 वर्षीय यह महिला 26 मई को दिल्ली से लौटी थी. महिला को होम क्वारंटीन भी किया गया था. 10 जून को बुखार, कफ और सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजन मजिला को हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल लेकर आए थे. जहां से महिला को एसटीएच रेफर किया गया था. एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 11 जून को महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. महिला को आईसीयू में रखा गया था. महिला को बताया कि निमोनिया, श्वसन तंत्र फेल होने के साथ ही सेप्टीसीमिया और ब्लड प्रेशर की समस्या भी थी. सोमवार की सुबह महिला की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. शाम को लगभग पौने सात बजे महिला ने एसटीएच में दम तोड़ दिया. फिलहाल महिला के शव को मोर्चरी में रखा गया है.
कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद चेन बनने की आशंका व्यक्त की जा रही है. महिला 10 जून को बेस अस्पताल से रेफर होकर एसटीएच लाई गई थी. बेस अस्पताल में अन्य मरीज भी आते हैं. बेस अस्पताल के सीएमएस डॉ. हरीश लाल ने कहा कि सभी को पीपीई किट और अन्य जरूरी सामान दिया गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.