नाबालिक लड़की की जबरन करा रहे थे शादी. युवती ने 112 डायल कर पुलिस को दी जानकारी. पढ़िए पूरा मामला...

नाबालिक लड़की की जबरन करा रहे थे शादी. युवती ने 112 डायल कर पुलिस को दी जानकारी. पढ़िए पूरा मामला...


रामनगर के तेलीपुरा में पुलिस को डायल 112 पर किशोरी के जबरन विवाह की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किशोरी के पिता और दूल्हे को पकड़कर बाल विवाह रुकवा दिया. पुलिस ने किशोरी को नारी निकेतन हल्द्वानी भेज दिया और पिता के खिलाफ पुलिस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया. रामनगर की तेलीपुरा की एक किशोरी का रविवार दोपहर डायल 112 पर फोन पर आया.
नाबालिक लड़की की जबरन करा रहे थे शादी. युवती ने 112 डायल कर पुलिस को दी जानकारी. पढ़िए पूरा मामला...
उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता उसकी जबरन शादी करा रहे हैं. डायल 112 की सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने एक कमरे से किशोरी को बरामद किया और पिता सहित 18 वर्षीय दूल्हे को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. कोतवाली में पुलिस ने किशोरी से मामले की पूरी जानकारी ली. जिसमे किशोरी ने बताया कि शादी गुपचुप तरीके से कराई जा रही थी.
15 वर्षीय किशोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह एक सप्ताह पहले ही बदायूं अपने मौसी के यहां से आयी थी. युवती के पिता पप्पू यादव तेलीपुरा में स्थित एक गोदाम में गार्ड की नौकरी करते हैं. जबकि उसकी मां और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है. युवती ने बताया कि परिवार में पिता और मैं ही हैं. नाबालिग होने के चलते वह अभी शादी नहीं करना चाहती है, इस पर पिता ने उसके साथ मारपीट की और बिना उसकी मंजूरी के शादी करा रहे हैं. एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी के परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो उसकी देखरेख कर सके. फिलहाल किशोरी को हल्द्वानी नारी निकेतन भेज दिया गया है. वहीं किशोरी के पिता और दूल्हे का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है.

टिप्पणियाँ