हल्द्वानी: नीलकंठ अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत से हड़कंप. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

हल्द्वानी: नीलकंठ अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत से हड़कंप. पढ़िए पूरी रिपोर्ट


हल्द्वानी: रविवार दोपहर नीलकंठ अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई. हल्द्वानी निवासी बुजुर्ग को आईसीयू में रखा गया था. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नीलकंठ अस्पताल को कंटेन (नियंत्रित) कर दिया है. शुक्रवार को लाइन नंबर एक बनभूलपुरा के पास मंगलपड़ाव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को उल्टी, दस्त और कमजोरी की शिकायत हुई. जिसके चलते बुजुर्ग नीलकंठ अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे.
हल्द्वानी: नीलकंठ अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत से हड़कंप. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
नीलकंठ अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल ने बुजुर्ग मरीज का परीक्षण किया. परीक्षण के बाद मरीज को एक्सरे कराने के लिए कहा गया. डॉ. सिंघल ने बताया कि उनके एक्सरे में निमोनिया की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. वहीं गाइडलाइन के अनुसार बुजुर्ग मरीज का सैंपल कोविड 19 की जांच के लिए भेजा गया. आईसीयू में जाने के बाद मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर ले जाना पड़ा. रविवार को मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. वहीं दोपहर में उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद डॉ. सिंघल ने तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत प्रशासनिक अधिकारियों को दी. देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों ने नीलकंठ अस्पताल को पुलिस बल के साथ कंटेन कर दिया.

एसडीएम विवेक राय ने कहा कि बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इस दौरान नीलकंठ अस्पताल में उनकी मौत हो गई है. इस समय नीलकंठ अस्पताल में 46 मरीज भर्ती हैं इसलिए अस्पताल को सील न करके कंटेन किया गया है. कंटेन के तहत भर्ती मरीजों के लिए सिर्फ दवा और खाना लाने की ही अनुमति होगी. कंटेन के दौरान कोई भी अस्पताल के बाहर नहीं जाएगा.

टिप्पणियाँ