Solar Eclipse2020: उत्तराखंड में साफ देखा गया सूर्यग्रहण. लोगों में देखा गया खासा उत्साह. देखिए तस्वीरें...
Solar Eclipse2020: उत्तराखंड में साफ देखा गया सूर्यग्रहण. लोगों में देखा गया खासा उत्साह. देखिए तस्वीरें...
हल्द्वानी: सूर्यग्रहण की खगोलीय घटना को लोगों ने टीवी, जूम एप और फेसबुक की मदद से लाइव देखा. सूतक काल से पहले शनिवार रात से ही मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे. लोगों ने घरों में वैदिक मंत्रोच्चार भी किया. दोपहर 1:54 बजे सूर्यग्रहण की समाप्त होने के बाद कपाट खोले गए और पुजारियों ने मूर्तियों की स्नान पूजा के बाद आरती की. ग्रहण समाप्त होने के बाद लोगों ने अन्न दान भी किया. सूर्य ग्रहण के दौरान नगर में सत्यनारायण, सिद्धेश्वर, पिपलेश्वर,महालक्ष्मी, आवलेश्वर, राम मंदिर, शीतलादेवी, कालीचौड़ के मंदिरों के कपाट पूरी तरह बंद रहे. दोपहर 2 बजे कपाट खोलने के साथ पुजारियों ने मूर्तियों को स्नान आदि कराया और भोग लगाया. ज्योतिष नवीन चंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को 500 सालों में ग्रहों का विचित्र संयोग आया. ज्योतिष डॉ. नवीन चंद्र बेलवाल ने बताया कि 21 जून को लगा सूर्य ग्रहण अन्य ग्रहणों से विशिष्ट है.
सूर्य ग्रहण के इस दुर्लभ नजारे को नैनीताल में एरीज ने अपने यंत्रों से कैमरों में कैद किया. हालांकि अधिकतर समय बदल होने के कारण सूर्यग्रहण साफ नहीं दिख पाया.
वहीं देहरादून सहित राज्य के अलग अलग जगहों से लोगों ने काले चश्मे से ग्रहण के नजारे को देखा और कैमरे में कैद किया. लोगों में ग्रहण को देखने को खासी इच्छा रही, कई लोगों ने एक्स-रे फिल्म की मदद से ग्रहण के नजारे को साफ देखा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.