BREAKING : लड़कों संग शराब पार्टी कर रही थीं 5 लड़कियां; इतना खोया होश कि…
BREAKING : लड़कों संग शराब पार्टी कर रही थीं 5 लड़कियां,इतना खोया होश कि…
![]() |
Source: social media (Liquor party) |
पुलिस ने इन पांच लड़कियों (five girls) के साथ शराब पार्टी (liquor party) कर रहे सात लड़कों को भी गिरफ्तार (arrested) किया है। मामला गुजरात के वडोदरा (vadodara) जिले की वघोडिया तहसील का है। पुलिस से पूछताछ़ सभी 12 लोगों ने बताया कि वे एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में रेसिडेंट डॉक्टर है। कुछ किराए के कमरों में रहते हैं तो कुछ कॉलेज होस्टल में रूम लेकर रहते हैं।
देर रात हुई थी शिकायत
पुलिस ने इस मामले में बताया कि श्यामल काउंटी सोसायटी के एक शख्य ने देर रात कंट्रोल रूम में शिकायत की थी सोसायटी केे एक घर में कुछ लोग जमा हुए हैं और वे शोर मचा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने उक्त घर पर छापा मारा। इस दौरान सामने आया कि पांच लड़कियों समेत 12 लोग शराब पार्टी कर रहे हैं। सभी ने इतनी ज्यादा पी ली थी कि उन्हें ठीक से चलना नहीं बन पा रहा था।
बातें भी कुछ के कुछ रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 6 बोतल महंगी शराब भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि बाद में सभी को ताकीद देकर छोड़ दिया गया। लेकिन शराब के सोर्स को लेकर जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.