समूह 'ग' के पदों के लिए आज से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

समूह 'ग' के पदों के लिए आज से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया. पढ़िए पूरी रिपोर्ट


अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनलॉक-1 शुरू होने के बाद समूह ग पदों की भर्ती खोल दी है. गुरुवार से विभिन्न विभागों में 1016 पदों के लिए दोबारा से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया है.
समूह 'ग' के पदों के लिए आज से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
जिससे कि सभी युवक आवेदन कर सके.
चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनलॉक-1 शुरू हो गया है, जिसमें सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और सरकारी कार्यालय खुल गए हैं. आयोग ने 23 मार्च 2020 को लॉकडाउन के कारण 1016 पदों की आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था.
इन पदों के लिए 11 जून से दोबारा से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने आवेदकों की सुविधा के लिए आवेदन का समय सात दिन बढ़ा दिया है, जिससे कि पदों के हिसाब से योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने से वंचित न रह सकें.
समूह 'ग' के पदों के लिए आज से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया.

टिप्पणियाँ