नैनीताल जिला रेड जोन से बाहर. डीएम ने जारी किए आदेश. शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें...
हल्द्वानी: उत्तराखंड का नैनीताल जिला रेड जोन से बाहर होकर ऑरेंज जोन में शामिल हो गया है. अब सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार की दुकानें खुली रहेगी. साथ ही 50 प्रतिशत सवारियों के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी सड़क पर निकल सकेंगे. लेकिन शाम के सात बजे के बाद से सुबह सात बजे तक जिले में अनावश्यक गतिविधियां, जनमानस का आवागमन और विचरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. डीएम सविन बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन और उत्तराखंड शासन के निर्देशानुसार जोन निर्धारण की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है. शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले में होटल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं. केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिले में सभी होटल, सेवा क्षेत्र, रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल, धार्मिक स्थल और पूजा घरों को खोलने की गाइडलाइन जारी की थी. सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा. स्टाफ और ग्राहकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. वहीं इसके अलावा जिले में बार, जिम, सिनेमाघर, कोचिंग सेंटर, मनोरंजन पार्क, विद्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.