उत्तराखंड : गाड़ी के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बच्चे और डम्फर खाई में गिरने से तीन की मौत

उत्तराखंड : गाड़ी के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बच्चे और डम्फर खाई में गिरने से तीन की मौत




नैनीताल नगर के समीप थापला में बच्चे की गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई। घटना खुर्पाताल के पास थापला गांव की है। बच्चा थापला निवासी ग्राम प्रधान नीमा नेगी पत्नी दीपक का था। जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ वर्षीय बच्चा घर के अंदर खेल रहा था।

बताया कि  घर के आंगन में ग्राम प्रधान के भतीजे ईश्वर नेगी द्वारा गाड़ी का पीछे करते वक्त बच्चा भागकर गाड़ी के पीछे आ गया। बच्चा पिकअप से टकराकर चोटिल होकर बेहोश हो गया। परिवार के सदस्य आनन फानन में बच्चे को बीडी पांडे अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। माता पिता का यह एक ही बच्चा था। अस्पताल में रो-रो कर माता पिता अपने बच्चे को पुकारते रहे।

निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर डम्फर खाई में गिरने से तीन की मौत


यमकेश्वर के भृगुखाल निसनी निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर कार्यरत डम्फर (यूके 15 सीए 1182) खाई में गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि छह घायलों में से एक की हालत गम्भीर  है।

आज सुबह लगभग 05 बजे डम्फर अचानक खाई में गिर गया। डम्फर में मजदूरों सहित ग्रामीण भी सवार थे। जब डम्फर सड़क निर्माण हेतु पत्थर लेने जा रहा था, तभी पुराने पुस्ते के धंसने से  डम्फर खाई में जा गिरा।

डम्फर के खाई में गिरने से तीन व्यक्तियों सन्तोष कुमार (45) वर्ष पुत्र आनंद सिंह ग्राम निसनी, विशाल 15 वर्ष निवासी गिवाई स्रोत कोटद्वार व रमेश थपलियाल उम्र 62 वर्ष निवासी गोविंद नगर कोटद्वार, की मृत्यु हो गई। जबकि छह अन्य घायलों में से एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

सते सिंह 45 वर्ष निवासी कीर्तिखाल (द्वारीखाल), नितिन जोशी 20 वर्ष पुत्र चंद्रमोहन जोशी निवासी कोटद्वार, योगेश 22 वर्ष निवासी निम्बू चौर कोटद्वार, रितेश 27 वर्ष पुत्र परशुराम निवासी नेपाल, मुकेश 13 वर्ष पुत्र लालसिंह निवासी नेपाल घायल है। गम्भीर घायलों को भृगुखाल स्थित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार रेफर कर दिया गया है।


टिप्पणियाँ