12 घंटे तक नदी के बीच में फसें कुत्ते हो एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
गरमपानी(नैनीताल): बारिश के इस मौसम में जहां इंसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं बेजुबान जानवरों पर भी बारिश मुसीबत बन रही है. बारिश की वजह से पहाड़ों पर कई जगह भूस्खलन हो रहा है तो कई जगह नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. ऐसे में कई लोगों के लिए मुश्किल हो रही हैं. बुधवार की शाम से शिप्रा नदी में फंसे कुत्ते को बृहस्पतिवार की सुबह 6 बजे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल निकाल लिया. बुधवार की शाम टहलने के लिए गए कुछ युवकों की नजर नदी के बीच पत्थर में फंसे कुत्ते पर पड़ी. उन्होंने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने 12 घंटे तक आपॅरेशन चलाकर शिप्रा नदी के बीच फंसे कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस दौरान एसआई राम सिंह, हेड कांस्टेबल लाल सिंह, रोहित कांडपाल, दीप चंद्र सती, गणेश मेहरा, बालम सिंह आदि मौके पर रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.