Big Breaking: कानपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार. चिल्लाकर बोला मैं हूं विकास दुबे

Big Breaking: कानपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार. चिल्लाकर बोला मैं हूं विकास दुबे

कानपुर के चौबेपुर में दो जुलाई की रात दबिश में गई पुलिस टीम पर हमलाकर सीओ सहित आठ जांबाज पुलिसवालों का हत्यारा पांच लाख का इनामी विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार हो गया है. सैकड़ों पुलिस टीम के साथ एसटीएफ को बीते सात दिन के चकमा दे रहा शातिर बदमाश विकास दुबे हरियाणा के फरीदाबाद से उज्जैन पहुंच गया. उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा इनामी गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है. अब मध्य प्रदेश पुलिस ने उसको यूपी पुलिस को सौंपा है. विकास दुबे की आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं गुरुवार सुबह को पुलिस एनकाउंटर में विकास के दो और साथी मारे गए हैं.
Big Braking: कुख्यात बदमाश विकास दुबे गिरफ्तार.
उज्जैन के जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास दुबे महाकाल का दर्शन करने मंदिर में जा रहा था. उसी समय सुरक्षाकर्मियों ने उसे पहचान लिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद विकास दुबे वहां पर अचानक चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगा कि मैं ही विकास दुबे हूं. कुछ ही देर में पुलिस की टीम ने उसको पकड़ा और कंट्रोल रूम में ले गई. कानपुर का कुख्यात गैंगस्टर और आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे उज्जैन में सुबह 7:45 अपने कुछ साथियों के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा था. इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को उसपर शक हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिसकर्मी उसे चौकी लेकर पहुंचे जिसके बाद उज्जैन एसपी मनोज सिंह दुबे को गिरफ्तार कर कंट्रोल रूम ले गए.
गुरुवार को फरीदाबाद में विकास दुबे की मदद करने वाला अपराधी प्रभात मिश्रा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. आईजी रेंज कानपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास को फरीदाबाद में छिपने में तीन लोगों ने मदद की थी, जिन्हें कल गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रभात भी उनमें से एक था. प्रभात मिश्रा और बऊआ दुबे दोनों ही मुजरिमों पर 50 हजार का इनाम था. दो आरोपी श्रवण और अंकुर को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था. जबकि कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के उपरांत आरोपी प्रभात उर्फ कार्तिकेय मिश्रा को यूपी पुलिस के हवाले किया जाना था.

टिप्पणियाँ