लामाचौड़/चकलुवा: किसान के घर में घुसकर की फायरिंग. किसान घायल. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
हल्द्वानी: बुधवार रात लामाचौड़ के बच्ची नगर -1 स्थित किसान के घर में विवाद के बीच दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी. किसान के पैर में गोली के छर्रे लग गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मुखानी पुलिस ने बेस अस्पताल में किसान का प्राथमिक इलाज कराया है. इस घटना का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया जा रहा है. लामाचौड़ बच्ची नगर -1 निवासी डूंगर देव पाठक (47) ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसनेे तीन साल पहले चकलुवा निवासी एक व्यक्ति से जमीन का सौदा किया था. जमीन किसान डूंगर देव के कब्जे में थी. जमीन मालिक का बेटा सुबह किसान डूंगर देव के घर पहुंचा और जमीन वापस करने के लिए दबाव बनाने लगा. झगड़ा करने के बाद वह वापस चला गया. रात करीब आठ बजे फिर वह जमीन की बात करने के लिए फिर से आया. कुछ देर तक चली बातचीत के बाद उसने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी.
किसान का कहना है कि फायरिंग में गोली के छर्रे उसके पैर में लग गए. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक हमलावर भाग चुके थे. पुलिस घायल किसान को बेस अस्पताल लेकर आई. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि किसान को लगी चोट गोली की है या नहीं. पुलिस ने बेस अस्पताल में घायल किसान का प्राथमिक इलाज कराया. सीओ शांतनु पाराशर ने कहा है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.