सावधान! ऑनलाइन ठगी का हो रहे लोग शिकार. ओएलएक्स के जरिए युवक से ठगे 80 हजार.
नैनीताल: लॉकडाउन के दौरान साइबर क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को एक ओर ठगी का मामला सामने आया है जिसमें युवक ने ऑनलाइन बाइक खरीदने के चक्कर में 80 हजार रुपये गंवा दिए. जिसके बाद युवक शिकायत लेकर मल्लीताल कोतवाली पहुंचा. पुलिस के अनुसार 27 जून को मंगोली निवासी अंकित ध्यानी ने ओएलएक्स में एक बुलेट मोटरसाइकिल पसंद की. इसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से गाड़ी के मालिक मनोज कुमार से बात हुई. मनोज कुमार ने खुद को सेना में कार्यरत बताया और फोनपे एप्लीकेशन से पेमेंट करने की बात कही. साथ ही उनके पते पर बुलेट पहुंचाने का सौदा तय हुआ. 2 जुलाई को सेना के विश्वास में अंकित ने मनोज को फोन-पे से 80 हजार रुपये का पेमेंट कर दिया. इसके बाद से मनोज का नंबर बंद आने लगा, तब अंकित को ठगी का अहसास हो गया. जिसके बाद अंकित कोतवाली पहुंचे, शिकायती पत्र देकर उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है. मामले की जांच कर रहे एसआई सत्येंद्र गंगोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
नैनीन्यूज आपसे अपील करता है कि ऑनलाइन किसी भी सौदे को लेकर आप पूरी सतर्कता बरतें. फ्रॉड होने का शक होने पर पुलिस को इसकी जानकारी दें. ताकि और कोई ठगी का शिकार होने से बच जाए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.