Richa Sharma और Hansraj raghuwanshi (Babaji) का यह गाना लोगों को आ रहा है खूब पसंद. पढ़िए हमारी खास रिपोर्ट...
Richa Sharma और Hansraj raghuwanshi (Babaji) का यह गाना लोगों को आ रहा है खूब पसंद. पढ़िए हमारी खास रिपोर्ट...
मशहूर भारतीय सिंगर Richa Sharma और हिमाचल प्रदेश के मशहूर सिंगर #Babaji यानी Hansraj Raghuwanshi ने लॉकडाउन के दौरान अपनी गायिकी का एक बेहतरीन नमूना पेश किया है. इन दोनों ने मिलकर एक नया गाना तैयार किया इस गाने का नाम है 'दंतारा' (DUNTARA). एक तरफ जहां लोग कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण घर में अपना समय बिता रहे हैं वही इन दोनों गायकों ने इस गाने से सबका दिल छू लिया है. यह गाना यूट्यूब पर 2 जुलाई को रिलीज हुआ जो कि Richa Sharma की YouTube अकाउंट से रिलीज किया गया है.
इस गाने को YouTube में अभी तक लगभग 1 लाख 15 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. आपको बता दें कि Richa Sharma ने गाने की शूटिंग अपने घर पर ही की है. वहीं Hansraj Raghuwanshi (#babaji) ने हिमांचल के खूबसूरत पहाड़ों में इस गाने की शूटिंग की है. Duntara गाने को Richa Sharma और Hansraj Raghuwanshi ने अपनी आवाज दी है, वहीं इस गाने के लिरिक्स Pinki Poonawala लिखे हैं, और Umang Doshi ने म्यूजिक कंपोज किया है. इस गाने पर दर्शकों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं यूट्यूब में इस गाने पर बहुत से कमेंट आ रहे हैं जिनको देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस को दंतारा गाना बहुत पसंद आ रहा है. लॉकडाउन के समय में Richa Sharma और Babaji Hansraj Raghuwanshi के फैंस के लिए उनका यह गाना सरप्राइस बन कर सामने आया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.