Breaking
Naini News

नैनीताल: सड़क निर्माण से मकान पर खतरा बढ़ता देख परिवार संग धरने पर बैठा ग्रामीण. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

नैनीताल: सड़क निर्माण से मकान पर खतरा बढ़ता देख परिवार संग धरने पर बैठा ग्रामीण. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


भीमताल: मार्ग निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन से पहाड़ी पर ज्यादा कटान होने के कारण मकान पर खतरा बढ़ता देख एक ग्रामीण अपने पूरे परिवार के साथ धरने पर बैठ गया. ग्रामीण ने सुरक्षा की मांग की है. धारी ब्लॉक के सलियाकोट से अर्नपा तक पीएमजीएसवाई के तहत मोटर मार्ग का निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान मार्ग पर जेसीबी मशीन से कटान किया गया. पहाड़ी पर रहने वाले ग्रामीण हरीश नौगाई ने आरोप लगाया कि तय क्षेत्र से ज्यादा कटान किया गया जिससे उनके मकान के गिरने का खतरा बढ़ गया है. हरीश अपने घर की सुरक्षा की मांग को लेकर अपनी पत्नी बबीता नौगाई और बच्चों के साथ धरने पर बैठ गए.
नैनीताल: सड़क निर्माण से मकान पर खतरा बढ़ता देख परिवार संग धरने पर बैठा ग्रामीण. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

उनके भाई मुकेश नौगाई का कहना है कि जेसीबी मशीन से तय क्षेत्र से चार मीटर अधिक कटान किया गया है. उधर, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता एआर उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मंगलवार को एई और जेई को मौके पर जाकर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. उसके बाद जो संभव हो सकेगा वह किया जाएगा.
« Newer Older »