Breaking
Naini News

हल्द्वानी: ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के चक्कर में युवक से 52 हजार की ठगी. आप भी रहें सतर्क...

हल्द्वानी: ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के चक्कर में युवक से 52 हजार की ठगी. आप भी रहें सतर्क...



हल्द्वानी: ऑनलाइन वेबसाइट से स्कूटी बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 52 हजार रुपये ठग लिए गए. झांसा देने के लिए ठगी करने वाले व्यक्ति ने खुद को पूर्व सैनिक बताया था. जिससे कि खरीददार को उस पर भरोसा होने लगा. हल्द्वानी के नवाबीरोड निवासी केबल ऑपरेटर भरत कुमार ने भोटिया पड़ाव पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन खरीदारी की एक नामी वेबसाइट पर एक स्कूटी बिक रही थी. जिसकी कीमत विक्रेता ने 30 हजार रुपये रखी थी. विक्रेता से संपर्क होने पर उसने खुद को पूर्व सैनिक बताया.
हल्द्वानी: ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के चक्कर में युवक से 52 हजार की ठगी. आप भी रहें सतर्क...

भरत को जब तय समय सीमा पर स्कूटी नहीं मिली तो उन्होंने ऑर्डर रद्द करना के लिए कहा. जिसपर ठग ने उनसे मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी नंबर मांगा. जैसे ही भरत ने उसे ओटीपी बताया भरत के बैंक खाते से 52 हजार रुपये कट गए. भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
« Newer Older »