नैनीताल: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक को किया बर्खास्त. पढ़िए पूरा मामला

नैनीताल: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक को किया बर्खास्त. पढ़िए पूरा मामला



भीमताल: जूनियर हाईस्कूल चमोला गाजा (ओखलकांडा) में फर्जी प्रमाणपत्र पर बतौर सहायक अध्यापक नौकरी कर रहे धर्मवीर सिंह को विभाग द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है. सीईओ और प्रभारी डीईओ केके गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय जांच टीम ने ग्राम सभा रसूलपुर जिला बदायूं निवासी शिक्षक धर्मवीर सिंह के अभिलेखों की जांच की थी. जिसमें उनके प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए. जिसके बाद शिक्षक को जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त किए गए शिक्षक की नियुक्ति उत्तर प्रदेश के समय में हुई थी. विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद से यूपी के समय इस तरह के फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी कर रहे अन्य शिक्षकों में हड़कंप मचा है.
नैनीताल फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक को किया बर्खास्त. पढ़िए पूरा मामला

सहायक अध्यापक धर्मवीर सिंह को पूर्व में निलंबित कर दिया गया था. लेकिन अपने निलंबन को धर्मवीर सिंह ने अदालत में चुनौती दी थी. जिसके बाद अदालत ने अभिलेखों की दोबारा जांच करने के निर्देश दिए थे. जांच में दोषी पाए जाने पर धर्मवीर सिंह को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है.

टिप्पणियाँ