धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे कोचिंग संचालक के घर की हुई कुर्की
हल्द्वानी: धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे कोचिंग संचालक सुमित शर्मा उर्फ गौरव वार्ष्णेय के बद्रीपुरा स्थित आवास की एसओजी की टीम ने कुर्की की. घरेलू सामान के अलावा आवास में मौजूद तबला, हारमोनियम आदि कब्जे में ले लिए गए. शहर में दो स्थानों पर सुमित शर्मा ने कोचिंग सेंटर खोले थे. वह बद्रीपुरा में एक स्कूल भी चलाता था. आरोप है कि संचालक सुमित ने किटी पार्टी के नाम पर अभिभावकों, अध्यापकों और कर्मचारियों से करोड़ों रुपये लिए. एक दिन एक युवती के साथ अचानक वह मकान में ताला लगाकर फरार हो गया. कोचिंग सेंटर में अध्यापक विवेक ग्वासाकोटी ने इस मामले में 28 अगस्त 2019 को मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
उन्होंने बताया था कि आरोपी ने उनसे दस लाख रुपये हड़प लिए थे. एसएसपी सुनील कुमार मीणा द्वारा मुकदमे की विवेचना एसओजी प्रभारी अबुल कलाम को सौंपी गई. पुलिस द्वारा की गई जांच से पता चला कि खुद को बरेली का बताने वाला सुमित शर्मा अलीगढ़ जिले के गंगीरी गांव का रहने वाला है. यह भी पता लगा कि सुमित का असली नाम गौरव वार्ष्णेय है. पुलिस ने आरोपी को कई राज्यों में ढूंढा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. अंत में पुुलिस के प्रार्थनापत्र पर अदालत द्वारा आरोपी के घर की कुर्की का आदेश जारी किया गया. बृहस्पतिवार की शाम पुुलिस ने सुमित उर्फ गौरव के बद्रीपुरा आवास की कुर्की की. एसओजी प्रभारी ने बताया कि आरोपी के घर का सभी सामन मुखानी थाने में रखा गया है. वहीं आरोपी की तलाश जारी है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.