देहरादून: कालाढूंगी थानाध्यक्ष को सीएम ने किया सम्मानित. अनीता हत्याकांड में बेहतरीन विवेचना के लिए किया गया सम्मानित.
देहरादून: कालाढूंगी थानाध्यक्ष को सीएम ने किया सम्मानित. अनीता हत्याकांड में बेहतरीन विवेचना के लिए किया गया सम्मानित.
देहरादून: शनिवार को एकता दिवस के मौके पर आयोजित परेड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कालाढूंगी थाने के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महंत को सम्मानित किया. सीएम ने प्रशस्ति पत्र एवं दस हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप देकर थानाध्यक्ष महंत को सम्मानित किया. यह इनाम थानाध्यक्ष को दिल्ली की महिला अनीता की हत्या के मामले में बेहतरीन विवेचना के चलते दिया गया. थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी साल 31 जनवरी को बैलपड़ाव क्षेत्र में एक महिला की जली हुई लाश मिली थी. इस केस को सुलझाने के लिए सौ से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए. छानबीन के दौरान पुलिस देर रात सड़क से गुजरी कार के रंग से वाहन नंबर तक पहुंची. कार मालिक का पता चलने के बाद घटना के दिन कार चलाने वाला चूनाखान कालाढूंगी निवासी कुलदीप सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा. कुलदीप से पूछताछ करने के बाद पुलिस द्वारा महिला की शिनाख्त दिल्ली निवासी अनीता के रूप में की गई. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अनीता के पति रवींद्र पाल सिंह को हरिद्वार से गिरफ्तार किया.
पूछताछ में पता चला कि अनीता के पति रवींद्र पाल ने अपनी पत्नी को मारने के लिए योजना के तहत चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया था. इसके बाद रवींद्र और कुलदीप ने अनीता का गला घोंटकर उसे मार डाला. महिला की हत्या करने के बाद वाहन में रखे मोबिल ऑयल को छिड़ककर आरोपियों ने शव में आग लगा दी थी. अनीता और उसके पति की सीडीआर से लोकेशन की पुष्टि की गई. अनीता की बहनों के डीएनए से उसके शव का मिलान किया गया. वर्तमान में दोनों ही हत्यारोपी जेल में बंद हैं.
पूछताछ में पता चला कि अनीता के पति रवींद्र पाल ने अपनी पत्नी को मारने के लिए योजना के तहत चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया था. इसके बाद रवींद्र और कुलदीप ने अनीता का गला घोंटकर उसे मार डाला. महिला की हत्या करने के बाद वाहन में रखे मोबिल ऑयल को छिड़ककर आरोपियों ने शव में आग लगा दी थी. अनीता और उसके पति की सीडीआर से लोकेशन की पुष्टि की गई. अनीता की बहनों के डीएनए से उसके शव का मिलान किया गया. वर्तमान में दोनों ही हत्यारोपी जेल में बंद हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.