दिव्यांग जनों के लिए अच्छी खबर. अब दिव्यांग प्रमाणपत्र का झंझट खत्म. यूडीआईडी से देश भर में कर सकेंगे मुफ्त यात्रा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
दिव्यांग जनों के लिए अच्छी खबर. अब दिव्यांग प्रमाणपत्र का झंझट खत्म. यूडीआईडी से देश भर में कर सकेंगे मुफ्त यात्रा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
दिव्यांग जनों से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग ने अब दिव्यांग प्रमाण पत्र का झंझट खत्म कर दिया है. अब दिव्यांग जनों के लिए एक विशेष यूडीआईडी (विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र) बनेगा. इसके सहारे वे देशभर में ट्रेनों और बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे और अन्य योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाया जाता है. वर्तमान में, जो लोग 40 फीसदी तक दिव्यांग हैं उन्हें उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों और ट्रेनों में राज्य में कहीं भी निशुल्क यात्रा का लाभ मिलता है. अब यूडीआईडी कार्ड से उन लोगों को भी देशभर में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिल सकेगी जो 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग हैं. इतना ही नहीं जो लोग सौ फीसदी दिव्यांग हैं उनके सहायकों को भी बसों और ट्रेनों में निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा. ऊधमसिंह नगर जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड बनने के बाद राज्य से बाहर भी निशुल्क यात्रा की सुविधा मिल सकेगी. कार्ड होने के बाद से दिव्यांग प्रमाणपत्र रखने का झंझट समाप्त हो जाएगा. कार्ड के माध्यम से उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगी.
अकेले ऊधमसिंह नगर जिले में ऐसे दिव्यांगों की संख्या 10 हजार से अधिक है, जो 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग है. समाज कल्याण विभाग की ओर से इन्हें पेंशन दी जाती है. इसके अलावा, एक साल से 18 साल की उम्र वाले दिव्यांग जनों की संख्या 889 है. आपको बता दें कि कोरोना काल को देखते हुए सितंबर में दिव्यांगों के खाते में एक महीने की एडवांस पेंशन डाली गई थी.
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए जिला अस्पताल में मौजूद जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र और सीएमओ कार्यालय में भी आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए उनको दिव्यांग प्रमाणपत्र, फोटो और आधार कार्ड साथ में लेकर आना होगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.