हल्द्वानी के अजय का गाना टी-सीरीज ने किया लॉन्च. लोगों को आ रहा बहुत पसंद.
हल्द्वानी: शहर के 26 वर्षीय युवा संगीतकार अजय नगरकोटी के गाने 'पल-पल' को देश की सबसे बड़ी संगीत कंपनी टी-सीरीज इंडिया ने लॉन्च किया है. गाने के वीडियो में बॉलीवुड कलाकार एजाज खान ने अभिनय किया है. इस गाने को अजय ने फरहान केएन के साथ मिलकर लिखा है और खुद इसमें संगीत दिया है. अजय का दावा है कि वह उत्तराखंड के पहले संगीतकार हैं जिनके गाने को टी-सीरीज ने लॉन्च किया है. अजय को इस गाने के बाद बॉलीवुड की दो फिल्मों में संगीत देने के लिए निमंत्रण भी मिला है. फतेहपुर निवासी किसान नरसिंह नगरकोटी के इकलौते बेटे अजय नगरकोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पहला गाना पल-पल हल्द्वानी में लेट्स रिकॉर्ड स्टूडियो में रिकॉर्ड हुआ. जिसे उन्होंने खुद लिखा और संगीत दिया है. गाने को मुंबई के गायक अहमद शाद सैफी ने अपनी आवाज दी है. जब उन्होंने टी-सीरीज इंडिया तक अपना गाना पहुंचाया तो वह सेलेक्ट हो गया. 26 सितंबर को टी-सीरीज ने इस गाने को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया.
अब तक गाने की वीडियो को 68 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अजय को निर्देशक प्रताप दत्ता की फिल्म 'लव तो लाइफ' और समीर पवार की एक हॉरर फिल्म में संगीत देने का निमंत्रण मिला है. इसके अलावा जल्द उनका जी म्यूजिक कंपनी से भी एक गाना रीलीज होने वाला है.
ताऊ जी से मिली संगीत की प्रेरणा
बचपन से ही अजय को कला में रुचि थी. अजय के ताऊ जी लाल सिंह राणा ने उन्हें संगीत के क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित किया. अजय ने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली और संगीत विषय से ही स्नातक किया. युवा संगीतकार मुकुल आर्य ने भी बताया कि उनके मित्र अजय रॉक बैंड बेपरवाह के साथ मिलकर कई कॉलेजों और बड़े मंचों पर शो करते रहते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.