हल्द्वानी: अलमारी से चोरी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार. चोरी की रकम बरामद

हल्द्वानी: अलमारी से चोरी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार. चोरी की रकम बरामद



हल्द्वानी: शनिवार को काठगोदाम पुलिस ने रेलवे तिराहे से चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से चोरी के दस हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार 14 अक्तूबर को रानीबाग निवासी इंदर सिंह भंडारी ने पुलिस को तहरीर दी कि मैनपुरिया लखनऊ निवासी आशीष गुप्ता एक मकान में किराएदार था. मकान मालिक ने छह माह का किराया नहीं देने पर उसका कमरा खाली करा दिया. जिसके बाद इंदर सिंह भंडारी ने उसे एक रात ठहरने के लिए कमरा दिया. आरोप है कि उसने रात में अलमारी से दस हजार रुपये चुरा लिए. सुबह वह दुकान पर चले गए जब वापस घर लौटे तब उन्हें चोरी का पता चला. पुलिस ने शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया.
हल्द्वानी: अलमारी से चोरी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार. चोरी की रकम बरामद

जांच में थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत को पता चला कि आरोपी लखनऊ से आया है. उपनिरीक्षक दलीप कुमार ने उसे काठगोदाम में रेलवे तिराहे पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से चुराए हुए पैसे भी बरामद किए गए. गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

टिप्पणियाँ