हल्द्वानी: सात माह बाद काठगोदाम से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन.

हल्द्वानी: सात माह बाद काठगोदाम से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन.


काठगोदाम से नई दिल्ली को शताब्दी स्पेशल ट्रेन( 02040/02039) का संचालन शुरू होगा. यह ट्रेन सेवा 20 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने स्वयं ट्रेन संचालन की पुष्टि की है. लॉकडाउन के दौरान नई दिल्ली और काठगोदाम के मध्य चलने वाली शताब्दी का संचालन बंद कर दिया गया था. अब कई ट्रेनों को चलाने के लिए हरी झंडी दे दी गई है. इससे त्योहार के दौरान भी लोगों को फायदा मिल सकेगा. इसी क्रम में काठगोदाम- नई दिल्ली के मध्य चलने वाली शताब्दी स्पेशल ट्रेन का भी संचालन शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को ख़ासी सुविधा मिल सकेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन 20 अक्टूबर से चलेगी. उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक इसका संचालन जारी रहेगा.
हल्द्वानी: सात माह बाद काठगोदाम से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन.

हालांकि अभी काठगोदाम रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से शताब्दी ट्रेन के टिकट नहीं मिल रहे हैं. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह सुविधा भी शुरू हो जाएगी. नई दिल्ली से ट्रेन सुबह 6:20 पर चलेगी और गाजियाबाद(7.02) , मुरादाबाद (8.57), रामपुर (9.26 ) , रुद्रपुर सिटी(10.05 ), लालकुआं(10.43 ) , हल्द्वानी (11.08) होते हुए पूर्वाह्न 11:30 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुँच जाएगी.
वहीं, काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन अपराह्न 3:35 पर चलेगी. यहाँ से यह ट्रेन हल्द्वानी (3.52), लालकुआं(4.23), रुद्रपुर (4.46 ), रामपुर (5.39),मुरादाबाद (6.15), गाजियाबाद (8.07) होते हुए रात 8.50 बजे नई दिल्ली पहुंचे जाएगी. 

काठगोदाम से हावड़ा के लिए ट्रेन का संचालन 20 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों में यात्री जनता की सुविधा के लिए पूजा विशेष गाड़ियों का संचालन शुरू किया गया है. यह संचालन 20 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक चलेगा.

टिप्पणियाँ