बोलेरो जीप कोसी में गिरी.2 की मौत, 6 घायल...
नैनीताल: मंगलवार रात तीन बजे भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो काकड़ीघाट के पास कोसी नदी में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार छह लोग घायल हो गए. खैरना चौकी पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को खाई से निकालकर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया, इलाज के बाद सभी घायलों को को छुट्टी दे दी गई. हल्द्वानी से बागेश्वर को जा रही बोलेरो संख्या यूके 01टीए 7770 का काकड़ीघाट के पास अचानक स्टेयरिंग लॉक हो गया. जिसके बाद ब्रेक नहीं आने से बोलेरो कोसी नदी में जा गिरी. सूचना मिलने पर खैरना पुलिस चौकी से कांस्टेबल हर्षवर्धन सिंह, शंकर सिंह नेगी मौके पर पहुंच गए. 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद 39 वर्षीय मोहम्मद रफी शेख पुत्र अब्दुल्ला निवासी मलाड वेस्ट मुंबई और 17 वर्षीय अरमान पुत्र नबी हुसैन भोट जिला रामपुर (यूपी) को मृत घोषित कर दिया. बोलेरो में सवार राजेंद्र सिंह निवासी छानी ल्वेशाल कौसानी अल्मोड़ा, धीरज मेहरा निवासी मल्ला वर्धो बेतालघाट, संजय सिंह, राजेंद्र सिंह निवासी गागरीगोल बागेश्वर, हीरा सिंह निवासी नया गांव कालाढूंगी और बलराम निवासी रंपुरा बरेली (यूपी) को इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि मृतक रफी और अरमान बढ़ई का काम करने के लिए रामपुर से बागेश्वर जा रहे थे. चौकी प्रभारी आशा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया परिजनों के पहुंचने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया. बताया गया कि वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि मृतक रफी और अरमान बढ़ई का काम करने के लिए रामपुर से बागेश्वर जा रहे थे. चौकी प्रभारी आशा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया परिजनों के पहुंचने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया. बताया गया कि वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.