रामनगर: बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने के बाद कोतवाली पहुंचा युवक. जानिए पूरा मामला...
रामनगर: एक सब्जी विक्रेता ने कर्ज से परेशान होकर अपनी ही बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद आरोपी स्वयं ही कोतवाली पहुंच गया. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. कोतवाल रवि सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर के मोहल्ला बंबाघेर हनुमान मंदिर निवासी निजाम घर के बाहर ही सब्जी की दुकान चलाता है. उसका अपनी 25 वर्षीय बहन शकीना से काफी समय से विवाद चल रहा था. जिसके कारण उस पर कर्ज हो गया, मानसिक रूप से काफी परेशान होकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया. मंगलवार तड़के निजाम ने घर पर सोती हुई बहन पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी बहन शकीना गंभीर रूप से घायल हो गई.
शकीना को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों द्वारा उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी निजाम खुद ही कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में कोतवाल रवि कुमार सैनी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच करते हुए पूछताछ की. कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी निजाम के बड़े भाई मुर्तजा ने कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

