रामनगर: जगह जगह पर मुख्यमंत्री का हुआ जमकर विरोध. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
रामनगर: बृहस्पतिवार को यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को काले झंडे दिखाए. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम से इस्तीफे की मांग की. इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने लखनपुर चुंगी चौराहे पर विरोध कर रहे कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सीएम के तीन साल के कार्यकाल में उत्तराखंड को कोई भी उपलब्धि हासिल नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न, अस्पतालों की खस्ताहाल स्थिति जैसे लगभग सभी मुद्दों पर उत्तराखंड सरकार विफल रही है.
गिरफ्तारी देने वालों में मो. अजमल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट, युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष कमल तिवारी, पूर्व प्रदेश महासचिव एडवोकेट फैजुल हक, अभिमन्यु गंगवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन देवेंद्र चंदोला, ममता आर्य दीपा बिष्ट, आदि शामिल रहे. दूसरी ओर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी सीएम के आने पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया. विरोध करने वालों में अमित पाल सिंह रावत, गोपाल अधिकारी, इमरान खान आदि मौजूद रहे.
वहीं अभिभावक संघ के पदाधिकारी भी सीएम को काले झंडे दिखाने के लिए लखनपुर चौराहे पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने नमित अग्रवाल, नवीन सुनेजा, ललित उप्रेती, संतोष पपनै, विजय भास्कर बिष्ट, रवि रावत, बलवंत नेगी आदि को गिरफ्तार कर लिया.
सड़क पर ही धरने में बैठा प्रतिनिधिमंडल
सीएम को ज्ञापन देने जा रहे प्रतिनिधिमंडल को पुलिस की ओर से जबरन रोकने पर प्रभात ध्यानी, पीसी जोशी, इंदर सिंह मनराल, मुनीष कुमार, मनमोहन अग्रवाल, महेश जोशी आमडंडा गेट के पास मुख्य सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस से उन्हें रोकने का आदेश दिखाने की मांग की, जिसके चलते पुलिस और उनके बीच नोकझोंक भी हुई. बाद में एसडीएम विजय नाथ शुक्ल और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि सैनी से बात होने के बाद दो सदस्यों को वुड कैसल रिजॉर्ट में सीएम से मिलने और ज्ञापन देने की अनुमति देने पर सदस्यों द्वारा धरना समाप्त किया गया.

