हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर लाइव होकर ठेकेदार ने गटका जहर. पढ़िए पूरा मामला.
हल्द्वानी: एक ठेकेदार ने लेनदेन के विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर लाइव होते हुए जहरीले पदार्थ खा लिया. जिसके बाद ठेकेदार को गंभीर हालत में बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ठेकेदार की हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस को फिलहाल मामले की जानकारी नहीं दी गई है. जानकारी के अनुसार काठगोदाम स्थित बद्रीपुरा निवासी एक ठेकेदार और एक अन्य व्यक्ति काठगोदाम में पार्टनरशिप में होम स्टे चलाते हैं. ठेकेदार ने लॉकडाउन के कुछ समय पहले अपने पार्टनर की बहन का घर बनाने का ठेका लिया था. बताया जा रहा है कि मकान का लेंटर पड़ने के बाद दोनों पक्षों में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया. ठेकेदार का आरोप है कि पार्टनर की बहन ने उसे करीब 17-18 लाख रुपया बकाया देने हैं. कई बार कहने के बावजूद भी वह हिसाब नहीं कर रहे हैं. वहीं ठेकेदार के भाई के अनुसार मंगलवार को उसका भाई पार्टनर की बहन के घर पैसे लेने के लिए गया. वह वहां पहुंचा तो उसने किसी दूसरे ठेकेदार के मजदूर को वहां काम करते हुए देखा.
इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई. ठेकेदार अपने 17-18 लाख रुपये बकाया बता रहा था, वहीं पार्टनर की बहन सिर्फ ढाई-तीन लाख रुपये ही शेष रहने की बात कह रही थी. जिसके बाद दुखी ठेकेदार ने वहीं पर खुद को सोशल मीडिया पर लाइव किया और जहरीला पदार्थ गटक लिया. इधर काठगोदाम एसओ नंदन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.