हल्द्वानी: एसडीएम से अनुमति के बाद 250 घरों में गूंजी शहनाई. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
हल्द्वानी: रविवार को नवमी और दशहरे के शुभ मुहूर्त के अवसर पर 250 घरों में शहनाई गूंजी. अग्नि के सात फेरे लेकर वर वधू ने सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाते हुए एक दूसरे के साथ बंधन में बंध गए. कोविड 19 के चलते मार्च में पूरे देश में लॉकडॉउन हो गया था. लॉकडॉउन के दौरान लोगों की आवाजाही भी प्रतिबंधित हो गई थी. इसके चलते लोगों ने विवाह समारोह की तिथियों को आगे बढ़ा दिया था. रविवार को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त था. विवाह करने वाले वर और वधू पक्ष के लोगों ने एसडीएम विवेक राय से विवाह समारोह की अनुमति मांगी. जिसके बाद 250 परिवारों में रविवार को शादी समारोह संपन्न हुआ. अनुमति मिलने के बाद सुबह से लेकर रात तक विवाह समारोह कार्यक्रम चला.
खास बात यह रही कि प्रशासन और पुलिस की खास तैयारी के चलते विवाह समारोह के दौरान शहर में जाम नहीं लगा. साथ ही वर और वधू दोनों ही पक्ष के लोगों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी बखूबी निभाई. कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए और सभी नियमों का पालन करते हुए विवाह समारोह संपन्न हुए. एसडीएम राय ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार ही लोगों को अनुमति दी गई थी. अनुमति लेने के बाद लोगों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया. कहीं से किसी तरह को कोई शिकायत नहीं आई.

