रामनगर: शादी से लौट रहे सेना के हवलदार की सड़क हादसे में मौत. 2 बेटियां घायल.

रामनगर: शादी से लौट रहे सेना के हवलदार की सड़क हादसे में मौत. 2 बेटियां घायल. 



रामनगर/काशीपुर: मौसी के बेटे की शादी से लौट रहे स्कूटी सवार हवलदार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उनकी दोनों बेटियां घायल हो गईं. घायल बेटियों का काशीपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोमवार को काशीपुर में पोस्टमार्टम के बाद हवलदार का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट तहसील के डुडेरा गांव निवासी 40 वर्षीय देवेंद्र सिंह रावत पुत्र बचे सिंह का परिवार छह साल से रामनगर के पीरूमदारा के भवानीपुर खुल्बे में रह रहा है. वर्तमान में देवेंद्र भारतीय सेना में बंगाल इंजीनियर ग्रुप की 59 यूनिट जबलपुर में हवलदार पद पर तैनात थे. वह 11 अक्तूबर को छुट्टी पर घर आए थे और 4 नवंबर को उन्हें जबलपुर जाना था. रविवार को रामनगर के नया झिरना में उनकी मौसी के लड़के की शादी थी. विवाह समारोह में वह 13 वर्षीय बेटी निहारिका और 12 वर्षीय रितिका के साथ शामिल होने पहुंचे थे. देवेन्द्र की पत्नी रीना रावत और 5 वर्षीय बेटा आयुष घर ही थे.
रामनगर: शादी से लौट रहे सेना के हवलदार की सड़क हादसे में मौत. 2 बेटियां घायल.

शादी से लौटते समय रात करीब पौने 11 बजे हिम्मतपुर चौराहे पर उनकी स्कूटी को अज्ञात वाहन ने अचानक टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों बेटियां सड़क किनारे गिर गईं. जबकि वह सड़क पर गिर गए. इस दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस में पिता-बेटियों को काशीपुर अस्पताल भिजवाया.

टिप्पणियाँ