हेयर सैलून के कर्मी ने छात्रा से की छेड़छाड़. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
रामनगर: क्षेत्र के एक गांव में हेयर कटिंग की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने छात्रा से छेड़छाड़ कर उसे जबरन दुकान के अंदर बंद कर लिया. ग्रामीणों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई. पुलिस ने छात्रा के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, मूलरूप से यूपी के जिला रामपुर तहसील स्वार निवासी इसरार रामनगर के पास एक गांव मेें हेयर कटिंग की दुकान में काम करता है. आरोप है कि रविवार दोपहर उसने गांव की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और उसे जबरन अपनी दुकान के अंदर ले गया. इस दौरान आसपास के लोगों ने उसे देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी.
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों को कोतवाली लाया गया. छात्रा के परिजनों ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.