हल्द्वानी: खोए मोबाइल वापस पाकर खिले चेहरे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: खोए मोबाइल वापस पाकर खिले चेहरे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


हल्द्वानी: शनिवार को शहर के चार लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल सेट वापस मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एसओजी और मोबाइल एप की टीम द्वारा जिले से गुमशुदा 208 मोबाइल सेट बरामद किए गए हैं. इन मोबाइलों की कीमत 22 लाख 53 हजार 430 बताई जा रही है. इन मोबाइलों को बरामद करने के लिए पुुलिस को राजस्थान, बिहार सहित पांच राज्यों के चक्कर लगाने पड़े. एसपी यातायात राजीव मोहन ने बहुउद्देशीय भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जिले में लोगों ने मोबाइल चोरी और खोने की सूचना मोबाइल एप को दी थी.
हल्द्वानी: खोए मोबाइल वापस पाकर खिले चेहरे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम में शामिल एसओजी के उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र पंत, कांस्टेबल अशोक सिंह रावत और चंदन सिंह ने मोबाइल के नंबरों को लगातार ट्रेस करते रहे. पुलिस टीमें राजस्थान, बिहार, झारखंड, पंजाब और यूपी के कई जनपदों का चक्कर लगा कर मोबाइल सेट बरामद करने में सफल रही. पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ शांतनु पाराशर भी मौजूद रहे.

किसी का 1 साल पहले तो किसी का 6 महीने पहले गायब हुआ था मोबाइल.

भास्कर बृजवासी की पत्नी दीपिका का कहना है कि उसका मोबाइल एक साल पहले खोया था. हीरा देवी का मोबाइल लॉकडाउन से कुछ समय पहले गायब हो गया था, किरन बिष्ट का कहना है कि 9 मार्च को उनका मोबाइल गायब हो गया था. राहुल बिष्ट का कहना है कि लॉकडाउन से पहले उनका मोबाइल गायब हुआ था.

टिप्पणियाँ