हल्द्वानी: ट्रैक्टर की टक्कर से पीआरडी जवान की हुई मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: ट्रैक्टर की टक्कर से पीआरडी जवान की हुई मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...



हल्द्वानी: कुंवरपुर चौराहे पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पीआरडी जवान घायल हो गया. घायल जवान को बेस अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद फरार हो गया. लदफोड़ा पद्मपुरी धारी निवासी 36 वर्षीय पीआरडी जवान मनोज कुमार नैनीताल में तैनात थे. बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह चोरगलिया स्थित ससुराल से बाइक पर नैनीताल जा रहे थे. कुंवरपुर चौराहे पर अचानक बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसके बाद मनोज गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से मनोज को बेस अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया. मृतक के छोटे भाई राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया मनोज की तीन बेटियां और एक बेटा है.
हल्द्वानी: ट्रैक्टर की टक्कर से पीआरडी जवान की हुई मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस बारे में काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने कहा कि घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है.

टिप्पणियाँ