जब से भारत में PUBG रिलीज़ हुवा तब से ही लोगो में gaming phones को लेकर काफी दिलचस्पी बड़ी है. वैसे तो mobile companies शुरू से ही कुछ gaming phones market में लेकर आती रही है लेकिन PUBG के आने के बाद से लोगो में gaming phones की demand काफी बड़ी है.
इसके अलावा लगभग हर बड़ी companyने अपने gaming phones मार्किट में निकाले है. हलाकि भारत में PUBG बैन होने के बाद से market पर काफी असर पढ़ा है लेकिन लोगो का रुझान gaming phones की तरफ काफी हो गया है. वैसे तो हर कोई चाहता है की वो एक gaming phone खरीदे जिसमे उसे काफी बेहतरीन performance मिलती है और साथ ही कई gaming features भी मिलते है लेकिन बात करे इनकी कीमत की तो ये काफी ज्यादा होती है और हर किसी के budget में ये phones फिट नहीं बैठ पाते है. आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ best gaming phones under 20000.
अगर आप भी gaming phone लेने की सोच रहे है तो एक नज़र इस list पर जरूर डाल लीजिये..
Poco X3
Poco X3 के 6GB RAM और 64GB storage variant की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, इसके 6GB + 128GB storage variant की कीमत 18,499 रुपये है। जबकि, इसके top variant 8GB + 128GB storage की कीमत 19,999 रुपये है। फोन में 6.67 इंच की full HD+ display है जिसकी refresh rate 120Hz है। फोन में qualcomm snapdragon 732G SoC processor दिया गया है। Poco X3 में 6000mAh की पावरफुल battery दी गई है, जो 33W fast charging को सपोर्ट करेगी।
Realme 7 Pro
Realme 7 Pro के 6 GB RAMऔर 128 GB storage variant की कीमत 19,999 रुपये है। इसमें 6.4 इंच की ull HD+ display जिसका refresh rate180Hz है। फोन में qualcomm का snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ graphics के लिए Adreno 618 GPU का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 6 GB और 8 GB की RAM के साथ 128 GB की storage मिलेगी। इसमें 4500mAh की battery है जो 65W की fast charging को सपोर्ट करती है।
Realme 7
Realme 7 के 6 GB RAM और 64 GB storage variant की कीमत 14,999 रुपये और 8 GB RAM के साथ 128 GB stroage variant की कीमत 16,999 रुपये है। Realme 7 में 6.5 इंच की full HD+ display, Mediatek Helio G95 processor है जिसके साथ graphics के लिए ARM Mali-G76 MC4 GPU मिलेगा। इस फोन में 6 GB RAM के साथ 64 GB और 8 GB RAM के साथ 128 GB की storage मिलेगी। Realme 7 में 5000mAh की battery है जो 30W की fast charging को support करती है।
Redmi Note 9 Pro Max
Redmi Note 9 Pro Max 6GB RAM + 64GB storage, 6GB RAM+ 128GB storage और 8GB RAM + 128GB storage variant में मिलेगा, जिनकी कीमतें : 16,999 रुपये, 18,499 रुपये और 19,999 रुपये हैं। Phone में भी 6.67 इंच की full HD+ display है। इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 720G processor मिलेगा। इसमें 5020MaH की battery मिलेगी और इसके साथ बॉक्स में 33W का fast charger मिलेगा।
best gaming phone under 20000 in 2020
best gaming phone under 20000 for pubg
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.