Update: WhatsApp की फ्री सेवा हुई खत्म, इन लोगो के लिए बढ़ सकती है मुश्किल

 यदि आप भी एक WhatsApp यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। वैसे तो अधिकतर लोग general WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई लोग बिजनसे ना होते हुए भी WhatsApp के capp का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों को WhatsApp ने बड़ा झटका दिया है। WhatsApp ने कहा है कि जल्द ही वह अपने business app यूजर से सेवा के बदले शुल्क लेगा। बता दें कि WhatsApp Business के यूजर्स की संख्या 5 करोड़ से भी अधिक है। नए update को लेकर कंपनी ने users को message भेजना शुरू कर दिया है।

Whatsapp business app update

Pay to Message feature: 

दरअसल WhatsApp ने business app यूजर के लिए Pay to Message feature का एलान किया है जिसके तहत business app इस्तेमाल करने वाले यूजर्स से कंपनी पैसे लेगी, हालांकि कितना पैसा लेगी, इसकी फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। WhatsApp ने इसकी जानकारी गुरुवार को blog के जरिए दी है। WhatsApp ने ब्लॉग में कहा है, 'हम अपने business users को दी जाने वाली कुछ सेवाओं के लिए शुल्क लगाने जा रहे हैं, ताकि अपने दो अरब से ज्यादा users  को free में end to end encryption texts, videosऔर voice calling जैसी सुविधा उपलब्ध कराते रहे।'

इन लोगो के लिए बढ़ सकती है मुश्किल 

इस बात को आप भी जानते होंगे कि आपके कई दोस्त और रिश्तेदार WhatsApp business app का इस्तेमाल करते हैं। कई लोगों का मानना है कि WhatsApp business app इस्तेमाल करने से वे किसी मैसेज का Automatic reply कर पाते हैं, जबकि general app के साथ यह सुविधा नहीं है। अब जो लोग सिर्फ automatic reply के लिए WhatsApp business app का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी नए update के बाद पैसे देने पड़ सकते हैं। ऐसे में उनके लिए यही बेहतर होगा कि वे business app को डिलीट करके जेनरल app को install कर लें।


टिप्पणियाँ