हल्द्वानी: नशा मुक्ति केंद्र में युवक कि मौत के बाद पुलिस की पूछताछ. सफाई नहीं करने पर युवक से हुई थी मारपीट. पढ़िए पूरा मामला...
हल्द्वानी: आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र में पिथौरागढ़ के प्रवीण की मौत के मामले में पुलिस की टीम ने छानबीन की तो पता चला है कि दैनिक सफाई का काम करने से इनकार करने पर तीन लोगों ने प्रवीण को बुरी तरह पीटा था.
थल थाना पुलिस द्वारा मिली सूचना पर सीओ शांतनु पाराशर और मुखानी थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचे. उन्होंने केंद्र के कर्मचारियों और पदाधिकारियों से प्रवीण की मौत के मामले में पूछताछ की. कर्मचारी एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते रहे.

