नैनीताल: नशे में चूर व्यक्ति का पैसे लहराना पड़ा भारी. पुलिस ने कि कार्रवाई...

नैनीताल: नशे में चूर व्यक्ति का पैसे लहराना पड़ा भारी. पुलिस ने कि कार्रवाई...




नैनीताल: नशे की हालत में एक व्यक्ति को सड़क पर नोटों का प्रदर्शन करना भारी पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में व्यक्ति का चालान कर दिया.
पुलिस के अनुसार कुछ समय पहले बीएसएनएल से रिटायर्ड अवर अभियंता निवासी कठघरिया ने जमीन खरीदी थी. सोमवार को इसके भुगतान के लिए उन्होंने पांच लाख रुपये निकाले. शराब पीने के बाद वह नशे में चूर होकर मल्लीताल की दुकानों के सामने लोगों को नोट दिखाने लगे.
राहगीरों से मिली सूचना के बाद एएसआई सत्येंद्र गंगोला मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को कोतवाली ले आए.
नैनीताल: नशे में चूर व्यक्ति का पैसे लहराना पड़ा भारी. पुलिस ने कि कार्रवाई...

व्यक्ति के परिजनों को बुलाकर उन्हें पांच लाख रुपये सौंप दिए. साथ ही 81 पुलिस एक्ट में व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की.

टिप्पणियाँ