चकलुवा(कालाढुंगी): अनियंत्रित कार ने पांच वाहनों को मारी टक्कर. एक स्थानीय निवासी गंभीर रूप से घायल...
चकलुवा(कालाढुंगी): अनियंत्रित कार ने पांच वाहनों को मारी टक्कर. एक स्थानीय निवासी गंभीर रूप से घायल...
कालाढूंगी क्षेत्र के चकलुवा में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने एक अधेड़ और पांच वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में सड़क किनारे खड़ा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय निवासी घायल का हल्द्वानी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. टक्कर मारने वाला कार चालक भी घायल हुआ है. थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि हल्द्वानी देवलचौड़ निवासी एक व्यक्ति कार से हल्द्वानी की तरफ से कालाढूंगी की ओर आ रहे थे. तभी चकलुवा मुख्य बाजार पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े चकलुवा के रामपुर गांव निवासी ललित पंत और तीन बाइक, एक कार को टक्कर मार दी. बेकाबू कार अंत में कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल की कार से टकराकर रुक गई. संयोग से उस समय ब्लॉक प्रमुख कार में सवार नहीं थे.
थानाध्यक्ष ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूछताछ में आरोपित वाहन चालक ने अचानक कार का स्टेयरिंग लॉक होने के कारण हादसा होने की बात कही है. बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर रूप से घायल ललित पंत की हालत स्थिर बनी हुई है.
थानाध्यक्ष ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूछताछ में आरोपित वाहन चालक ने अचानक कार का स्टेयरिंग लॉक होने के कारण हादसा होने की बात कही है. बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर रूप से घायल ललित पंत की हालत स्थिर बनी हुई है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.