UP की Yogi सरकार जल्द ही लव जिहाद पर अंकुश लगाने जा रही है. CM Yogi Adityanath ने शनिवार को देवरिया में अपनी चुनावी रैली के दौरान इसकी घोसणा की है और ये चेतावनी दी है की लव जिहाद पर सरकार अंकुश लगाने के लिए पूरी तैयार है.
CM Yogi ने कहा कि High-court का फैसला आया है कि सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं है और इसको ध्यान में रखते हुवे सरकार Love Jihad पर जल्द अंकुश लगाने जा रही है. इस दौरान उन्होंने कहा की इस विषय को लेकर सरकार जल्द ही नए नियम भी बनाने वाली है और मैं उन लोगो को चेतावनी देता हूँ जो अपनी पहचान को छुपाकर हमारी बहन बेटियों के मान सम्मान के साथ खेलते है. उन्होंने कहा की अगर आप नहीं सुधरे तो आपकी राम नाम सत्य की यात्रा निकलेगी.
योगी ने बताया की उन्होंने मिशन शक्ति की शुरुवात कर दी है जो की दिवाली के बाद ऑपरेशन शक्ति में बदल सकती है. इसके अधीन अपराधियों की तरह ही लव जिहाद करने वाले लोगो का राम नाम सत्य किया जायेगा.
क्या कहा था इलाहाबाद हाई कोर्ट ने?
शुक्रवार को इलाहबाद हाई कोर्ट ने धर्म परिवर्तन को लेकर फैसला सुनाया है की महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं होगा और कोर्ट ने विपरीत धर्म के जोड़े की याचिका को भी ख़ारिज कर दिया था. कोर्ट ने बताया की एक पक्ष मुस्लिम है और दूसरा हिन्दू है जिसके बाद लड़की ने 29 जून २०२० हिन्दू धर्म को स्वीकार कर एक महीने के अंतराल 31 जुलाई को शादी कर ली. कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा की शादी के लिए धर्म परिवर्तन किया गया था जो की वैध नहीं है.
Watch Video here:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.