हल्द्वानी: कमरे में लटका मिला मजदूर का शव. जानिए पूरा मामला...
हल्द्वानी: शनिवार की शाम फतेहपुर पीपल पोशखरा-1 स्थित एक घर में मजदूर का शव पंखे के हुक से लटका मिला. बताया जा रहा है कि वह कई दिन से मानसिक रूप से परेशान था. फतेहपुर पीपलपोखरा-1 निवासी 26 वर्षीय मजदूर संतोष आर्या पुत्र आनंद राम आर्या शनिवार की शाम करीब चार बजे घर पहुंचा, जिसके बाद उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. शाम को साढ़े 7 बजे परिवार के लोगों ने उसे जगाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो सभी के होश उड़ गए. कमरे में संतोष का शव पंखे के कुंडे से लटका था. पुलिस पूछताछ से पता चला कि 2 दिन से संतोष तनावग्रस्त था. इसके पहले करीब दो महीने वह घर से लापता रहा था. छोटे भाई सौरभ का कहना है कि उसके पिता की भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसने बताया कि संतोष की शादी नहीं हुई थी.
लामाचौड़ चौकी प्रभारी महेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि संतोष शराब पीने का आदी था. वह मजदूरी के पूरे पैसों की शराब पी जाता था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की वजह स्पष्ट हो सकेगी.

