हल्द्वानी: समधन के भला बुरा कहने पर टेलर ने किया सुसाइड
Haldwani, Nainital: हाल ही में समधन से विवाद के कारण एक टेलर के सुसाइड की खबर मिली है. बताया जा रहा है की शव मुक्त विश्वविद्यालय के पास जंगल से मिला है और पास में ही जहर की शीशी भी पड़ी मिली. साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे ये टेलर ने इस घटना का जिम्मेदार समधन को बताया है.
बता दे की टेलर का नाम प्रकाश चंद्र है जिसकी उम्र 52 वर्ष थी. वो हरिपुर तुलाराम गोरापड़ाव का निवासी था. 24 नवंबर की सुबह वो घर से निकला था लेकिन देर रात जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया. इसके बाद 25 नवंबर की दोपहर को प्रकाश का शव जंगल में मिला. जिसके बाद इसकी सूचना मंडी चौकी पुलिस की दी गयी. चौकी के उप निरीक्षक दिलवर सिंह भंडारी ने बताया कि शव के समीप जहर की एक शीशी और सुसाइड नोट मिला है जिसमे लिखा है की "कमला (पत्नी) और बेटा दिनेश मुझे माफ कर देना." इसके साथ ही उनसे मिला था की समधन के दुर्व्यवहार की वजह से ही उसने ये गलत कदम उठाया है. इसके बाद पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुवा. जिसमे परिजनों ने बताया की दिनेश की सास 24 नवंबर को अपनी बेटी को लेने के लिए आई थी. आरोप लगाया कि भेजने से मना करने पर दिनेश की सास ने अपने समधी प्रकाश चंद्र को काफी भला बुरा कहा था। इसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर शांतिपुरी चली गई, घटना से प्रकाश चंद्र काफी क्षुब्ध हो गए थे। कोतवाल संजय कुमार ने भी घटना के बारे मेें जानकारी ली, लेकिन परिजनों ने घटना के बाबत तहरीर नहीं दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.