हल्द्वानी: यात्रियों से भरी बस पुलिया से टकराई. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
गौलापार(हल्द्वानी): बुधवार शाम करीब चार बजे क्षेत्र के रामबाग डांठ के पास एक निजी बस अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद बस सड़क किनारे खड़ी बाइक, दो स्कूटी और एक ठेले को रौंदते हुए नहर के पास एक पुलिया से टकराकर एक ओर झुक गई. इस हादसे में 11 यात्रियों को चोटें आईं जिन्हें हल्द्वानी अस्पतालों में भेजा गया. बस चालक का कहना है कि स्टेयरिंग जाम होने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई. हल्द्वानी से सवारी लेकर यह बस चोरगलिया रूट से सितारगंज जा रही थी. इस दौरान गौलापार के रामबाग डांठ के पास अचानक बस का स्टेयरिंग जाम हो गया. बस को लहराते हुए अपनी ओर आता देख सड़क किनारे खड़े फास्ट फूड ठेला संचालक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. दुर्घटनग्रस्त बस में 28 यात्री सवार थे, जिनमें से 11 यात्रियों को चोटें आईं.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और बेस अस्पताल पहुंचाया.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और बेस अस्पताल पहुंचाया.
चोरगलिया के थानाध्यक्ष संजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाकी यात्रियों को अन्य बस और ऑटो रिक्शा से उनके गंतव्यों की ओर भेजा गया. गौलापार चौकी प्रभारी विरेंद्र चंद्र ने कहा कि इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान पुलिस टीम में ध्यान सिंह धोनी, नरेंद्र चंद्र आदि शामिल थे.
वहीं, अस्पतालों के प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई थी. घायलों को एसटीएच से प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.