Breaking
Naini News

Happy Birthday Nainital: आज मनाया जाएगा नैनीताल का जन्मदिन. पढ़िए यह खास रिपोर्ट...

Happy Birthday Nainital: आज मनाया जाएगा नैनीताल का जन्मदिन. पढ़िए यह खास रिपोर्ट...




नैनीताल: आज (बुधवार) को नैनीताल की खोज हुए 179 साल पूरे हो जाएंगे. 18 नवंबर 1841 में अंग्रेज व्यापारी पी. बैरन शेर का डांडा की पहाड़ी को पार कर नैनीताल पहुंचे थे. तब यहां चारों ओर जंगल और बीच में सुंदर झील थी. इतिहासकारों के अनुसार सबसे पहले व्यापारी पी. बैरन ने नैनीताल को देखा और इसके बारे में दूसरे लोगों को बताया. बाद में धीरे-धीरे नैनीताल अपनी खूबसूरती से देश-दुनिया में प्रसिद्ध होता चला गया. इतिहासकार प्रो. अजय रावत बताते हैं कि पी. बैरन को पहाड़ में घूमने का काफी शौक था. बदरीनाथ की यात्रा करने के बाद जब वह कुमाऊं की ओर आए तो रास्ते में उन्हें एक स्थानीय व्यक्ति से शेर का डांडा क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. उस स्थानीय व्यक्ति ने बैरन को शेर का डांडा नाम की पहाड़ी के पीछे स्थित झील के बारे में बताया. जिसके बाद गांव के लोगों की मदद से बैरन शेर का डांडा की पहाड़ी को पार कर झील तक पहुंचे. यहां से लौटने के बाद बैरन ने अपने यात्रा वृत्तांत और अखबारों में इस झील के बारे में जानकारियां छपवाईं.
Happy Birthday Nainital: आज मनाया जाएगा नैनीताल का जन्मदिन. पढ़िए यह खास रिपोर्ट...

प्रो. रावत के मुताबिक कोलकाता के ‘इंगलिश मैन’ नामक अखबार में नवंबर 1841 में सबसे पहले नैनीताल के ताल की खोज संबंधी खबर छपी थी. इसके बाद आगरा अखबार में भी इस झील के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी. 

नैनीताल की 179वीं वर्षगांठ आज राम सेवक सभा सभागार में मनाई जाएगी. कार्यक्रम के आयोजक और एक निजी चैनल के स्वामी मारूति नंदन साह और चैनल के एमडी दीपक बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि नैनीताल की 179वीं वर्षगांठ कोविड-19 के चलते सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सादगी के साथ मनाई जाएगी. इस दौरान बच्चों के लिए टॉक शो का आयोजन किया जाएगा, साथ ही सर्वधर्म प्रार्थना सभा और गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा.
« Newer Older »