कोटाबाग: फंदे से लटका मिला छात्र का शव.

कोटाबाग: फंदे से लटका मिला छात्र का शव.




कोटाबाग: आदर्श विद्यालय राइंका कोटाबाग का एक होनहार छात्र का शव कोटाबाग के रानीकोटा में घर के पास पेड़ पर फंदे से लटका मिला. परिजनों ने घटना के पांच दिन बाद स्कूल के एक शिक्षक पर छात्र को डांटने का आरोप लगाया है. राजस्व पुलिस ने परिजनों की लिखित शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. बुधवार को देवेंद्र नेगी निवासी रानीकोटा कोटाबाग ने पटवारी चौकी और विद्यालय में सौंपी लिखित शिकायत में कहा है कि उनका बेटा मनदीप आदर्श विद्यालय राइंका कोटाबाग में 12वीं में पढ़ता था. मनदीप का शव पड़ोसियों को 13 नवंबर की शाम घर से करीब 200 मीटर दूर पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला. देवेंद्र नेगी के अनुसार घटना के समय वह खरीदारी करने के लिए कोटाबाग बाजार में गए थे.
कोटाबाग: फंदे से लटका मिला छात्र का शव.

उन्होंने कहा कि उनका बेटा बचपन से होनहार था. उन्होंने बताया कि मनदीप हाईस्कूल में 88 फीसदी अंकों के साथ क्षेत्र में टॉपर रहा था. विद्यालय से मनदीप को स्कॉलरशिप भी मिलती थी. मनदीप ने एनसीसी भी ज्वाइन की थी. मनदीप के पिता का कहना है कि 12 तारीख की शाम स्कूल के एक शिक्षक का फोन आया था. शिक्षक ने मनदीप को एनसीसी से बाहर निकालने, रेड एंट्री करने और अपनी ड्रेस जमा करने के लिए कहा था. उनका कहना है कि उनका बेटा शिक्षक की डांट सहन नहीं कर पाया और उसने मौत को गले लगा लिया. शिकायतकर्ता के साथ पदम बिष्ट, रघुवर बिष्ट, गजेंद्र मेहरा, महावीर सिंह, मुकेश वर्मा आदि मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ