हल्द्वानी: युवक से ऑनलाइन 13 हजार की ठगी. ऑफर्स के नाम पर की धोखाधड़ी. आप भी रहिए सतर्क...
हल्द्वानी: शहर में एक युवक से ऑनलाइन 12 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अंकित साह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास ऑल टाइम नाम की एक कंपनी से फोन आया था. कंपनी के कर्मचारी ने अंकित से कहा कि यह नई कंपनी खुली है, और कुछ चुनिंदा नंबरों का चयन कर खरीदारी पर ऑफर दिए जा रहे हैं. उन्होंने अंकित को झांसे में लेते हुए पंजीकरण करने के लिए कहा. एक हजार रुपये देकर अंकित ने पंजीकरण करा लिया.
इसके बाद अंकित ने कंपनी से ही जैकेट खरीदी. कंपनी के कर्मचारी ने उनसे कहा कि ऑफर के तौर पर आपको लैपटॉप दिया जा रहा है, अंकित ने उसकी जगह पर आईफोन मांगा.
कर्मचारी ने उन्हें ऐसी स्थिति में 10 प्रतिशत जीएसटी भरने के लिए कहा और जीएसटी भरने के दो मिनट बाद रकम वापस करने की बात कही. अंकित ने ठग की बात मानकर कुल 12390 रुपये जमा कर दिए. इसके बाद उन्हें कुछ भी नहीं मिला. एसएसआई कश्मीर सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है.
कर्मचारी ने उन्हें ऐसी स्थिति में 10 प्रतिशत जीएसटी भरने के लिए कहा और जीएसटी भरने के दो मिनट बाद रकम वापस करने की बात कही. अंकित ने ठग की बात मानकर कुल 12390 रुपये जमा कर दिए. इसके बाद उन्हें कुछ भी नहीं मिला. एसएसआई कश्मीर सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.