उत्तराखंड: आईपीएस अशोक कुमार होंगे प्रदेश के नए डीजीपी, 30 नवंबर को संभालेंगे कार्यभार.
अशोक कुमार राज्य के 11वें डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) बनने जा रहे हैं. आईपीएस अशोक कुमार वर्ष 1989 के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं. अपने लगभग तीन दशक के सेवाकाल में अशोक कुमार अविभाजित उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी और बीएसएफ के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं. उन्होंने बीते वर्षों में कई विषयों पर पुस्तकें भी लिखीं, जिनमें उनकी 'खाकी में इंसान' बेहद प्रसिद्ध रही है. आपको बता दें कि आईपीएस अशोक कुमार की पहली पोस्टिंग इलाहाबाद(उत्तर प्रदेश) जिले में बतौर एएसपी हुई थी. उच्च पद पर होने और अपने मानवीय पहलू को उजागर करने के लिए देश में कई उदाहरण हैं. इन्हीं में से एक आईपीएस अशोक कुमार का नाम भी शामिल है. विभाग के लिए उनके समर्पण भाव से हर कोई वाकिफ है, साथ ही उनके मानवीय पहलू से हर वो पीड़ित वाकिफ है जो इनके दर पर अपनी पीड़ा को लेकर पहुंचा है. क्योंकि, आईपीएस अशोक कुमार ने हर पीड़ित की उसकी उम्मीद से बढ़कर मदद की है.
उनके कार्यकाल की बात करें तो वे इन तीन दशकों में इलाहाबाद के बाद अलीगढ़, रुद्रपुर, चमोली, हरिद्वार, शाहजहांपुर, मैनपुरी, नैनीताल, रामपुर, मथुरा, पुलिस मुख्यालय देहरादून, गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के आईजी के पद पर रह चुके हैं. इनके अलावा आईपीएस कुमार सीआरपीएफ और बीएसएफ में भी प्रतिनियुक्ति पर भी रह चुके हैं. इन सभी जगहों पर अशोक कुमार ने अपने व्यक्तित्व की अमिट छाप छोड़ी है. आईपीएस कुमार वर्तमान में डीजी कानून व्यवस्था उत्तराखंड के पद पर कार्यरत हैं. आगामी 30 नवंबर को वे डीजीपी उत्तराखंड का पदभार ग्रहण करेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.