हल्द्वानी: पुलिस को चकमा देकर जेल से भगा लूट का आरोपी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: पुलिस को चकमा देकर जेल से भगा लूट का आरोपी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...





हल्द्वानी: काठगोदाम थाने से लूट के मामले में पकड़ा गया युवक हथकड़ी निकालकर भाग गया. आरोपी के थाने से भागने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि उसने उल्टी आने और शौच जाने का बहना बनाकर पुलिस वालों को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया. इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. एसएसपी ने एसपी सिटी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत के अनुसार 9 नवंबर को ऑटो सवार से रुपये छीनने के आरोप में बरेली निवासी गोलू शर्मा को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी गोलू के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था. थानाध्यक्ष के अनुसार रविवार सुबह तड़के गोलू ने उल्टी आने का बहाना बनाया और शौच जाने की भी बात कही. इस पर उसे ऑफिस में ही बैठा दिया गया.
हल्द्वानी: पुलिस को चकमा देकर जेल से भगा लूट का आरोपी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
जेल से फरार आरोपी गोलू

इस बीच मौका देखकर वह हथकड़ी निकालकर भाग गया. कुछ देर बाद पुलिसकर्मी ऑफिस पहुंचे तो गोलू को वहां से गायब देखकर उनके होश उड़ गए. उसकी आस-पास खोजबीन की गई मगर उसका कोई पता नहीं चला. इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने पर नाइट ड्यूटी में तैनात दरोगा, एक महिला सिपाही और मुंशी को तुरंत ही निलंबित कर दिया है. आरोपी गोलू की तलाश में पुलिस ने गौला के जंगलों के साथ ही बरेली तक छानबीन की, मगर उसका पता नहीं चल सका है.

टिप्पणियाँ