Breaking
Naini News

दीवाली के दिन बुझा घर का चिराग. डंपर से टकराया डंपर, चालक घायल...

दीवाली के दिन बुझा घर का चिराग. डंपर से टकराया डंपर, चालक घायल...




रानीखेत: रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक घायल हो गया. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. डंपर के हाईवे के बीचोबीच दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से स्टेट हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई. डंपर चालक मोहित खनायत पातली से भुजान के लिए रवाना हुआ था. उसके साथ उसका 26 वर्षीय मित्र नीरज पुत्र बचे सिंह निवासी पातली भी था. दोनों स्टेट हाईवे पर पातली से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि अचसनक मोहित वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद वाहन असंतुलित होकर स्टेट हाईवे किनारे खड़े डंपर के पीछे से जा भिड़ गया. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टकराने के बाद डंपर हाईवे पर ही तिरछा हो गया.
दीवाली के दिन बुझा घर का चिराग. डंपर से टकराया डंपर, चालक घायल...

वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज सुन कर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने वाहन के अंदर फंसे वाहन चालक मोहित को बाहर निकाला और उसे निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया. जबकि नीरज वाहन के अंदर बुरी तरह फंसा हुए था, उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
« Newer Older »