हल्द्वानी: ढाबा संचालक पर बंदूक तानने के मामले में वन दरोगा का तबादला

हल्द्वानी: ढाबा संचालक पर बंदूक तानने के मामले में वन दरोगा का तबादला





हल्द्वानी: लालकुआं में एक ढाबा संचालक पर बंदूक तानने के मामले में वन दरोगा का तबादला दूसरी रेंज में कर दिया गया है. यह आदेश तराई पूर्वी वन प्रभाग प्रभागीय वनाधिकारी नीतिश मणि त्रिपाठी द्वारा जारी किया गया है. आदेश में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं क्षेत्र में वन दरोगा पर ढाबा संचालक की कनपटी पर बंदूक रखकर मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. पीड़ित ढाबा स्वामी की ओर से लालकुआं थाने में तहरीर भी दी गई है. जिसमें उसने बताया  है कि खाने का बिल मांगने पर वन दरोगा वीरेंद्र सिंह परिहार ने उनकी कनपटी पर बंदूक तान दी थी.
आदेश में कहा गया कि वन दरोगा ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है. वहीं एक अन्य मामले में सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायत संख्या 125123 के अनुसार अवैध खनन मामले में वन दरोगा परिहार की संलिप्तता है. इसमें शिकायतकर्ता को खनन माफिया की ओर से मारने की धमकी दी गई है.
हल्द्वानी: ढाबा संचालक पर बंदूक तानने के मामले में वन दरोगा का तबादला

आदेश में कहा गया है कि ऐसे कृत्यों से विभाग की छवि धूमिल हुई है. ऐसे में वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त से अनुमोदन प्राप्त करते हुए संबंधित वन दरोगा का तबादला गौला रेंज से किलपुरा रेंज में किया जाता है.

टिप्पणियाँ